बड़ी खबर: भारत ने पाकिस्तान पर छोड़ दी मिसाइल
इसका पहला परीक्षण 19 अप्रैल 2012 को किया गया था। इसके बाद 15 सितंबर 2013 को इसका दूसरा परीक्षण तथा 31 जनवरी 2015 को इसका तीसरा परीक्षण हुआ था। सतह से मार करने में सक्षम यह मिसाइल पांच हजार किलोमीटर से अधिक तक जाने में सक्षम है। यह मिसाइल एक टन से अधिक वजन का परमाणु बम ले जाने में सक्षम है। यह अग्नि श्रृंखला की सबसे उन्नत मिसाइल है।
अग्नि-5 अग्नि श्रृंखला की मिसाइल है इसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने विकसित किया है।
अग्नि-5 के कुछ और परीक्षण किए जाएंगे जिसके बाद इसे स्ट्रैटेजिक फोर्सेस कमांड(एसएफसी) में किया जाएगा।
5 हजार दूरी तक मार करने वाली यह मिसाइल चीन के उत्तरी क्षेत्र में हमला कर सकती है।
सेना के बेड़े में अग्नि-5 मिसाइल के शामिल के होने बाद भारत 5000-5500 किलोमीटर की मारक क्षमता वाले इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल रखने वाले सुपरएक्सक्लूसिव क्लब में शामिल हो
जाएगा।
इस वक्त सुपरएक्सक्लूसिव क्लब में अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस और ब्रिटेन हैं।