देश के अलग-अलग राज्‍यों में पहुंची कोविड-19 वैक्‍सीन की 1 करोड़ 65 लाख डोज

देश में कोरोना के खात्मे की शुरुआत होने में अब महज 2 दिन बचे हैं। परसों यानी 16 जनवरी से देशभर में वैक्सीनेशन शुरु होने जा रहा है। देश के तमाम राज्य वैक्सीनेशन की तैयारी में लगे हैं। लगभग सभी राज्यों में कोरोना की वैक्सीन पहुंच चुकी है। अब तक कोरोना वैक्सीन की 1 करोड़ 65 लाख डोज़ राज्यों तक पहुंचा दी गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोविशील्ड की 1 करोड़ 10 लाख और को-वैक्सीन की 55 लाख डोज़ राज्यों में सप्लाई की जा चुकी है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और असम समेत देश के लगभग सभी राज्यों में कोरोना की वैक्सीन पहुंच गई है।

दिल्ली में वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल एक अहम बैठक कर रहे हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक में दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख और दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले अस्पतालों के प्रमुख और सभी जिलों के मजिस्ट्रेट मौजूद हैं। इस बैठक के बाद 12 बजे मुख्यमंत्री केजरीवाल वैक्सीनेशन की पूरी जानकारी देंगे।

कोरोना महामारी को लेकर महाराष्ट्र का पुणे एक बार फिर सुर्खियों में है। कोविड का पहला मरीज़ पुणे में पाया गया था तो अब इसी पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट से देश भर में वैक्सीन की पहली खेप की सप्लाई हो रही है। यही नहीं पुणे में ही महाराष्ट्र सरकार का सबसे प्रमुख कोल्ड स्टोरेज वैक्सीन सेंटर मौजूद है। महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों में इसी सेंटर में रखे भारत बायोटेक की वैक्सीन की सप्लाई होगी।

मुम्बई की महापौर किशोरी पेडणेकर ने भी कोरोना वैक्सीन को संजीवनी बताया है। महापौर के मुताबिक वैक्सीनेशन से एक दिन पहले मुंबई के तीन सेंटर्स पर स्वास्थ्यकर्मियों का ट्रायल किया जाएगा। पूरे देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में ही सामने आए और इस वायरस से सबसे ज्यादा मौत भी महाराष्ट्र में ही हुई है।

राजस्‍थान के जयपुर में भारत बायोटेक कंपनी की को-वैक्सीन की पहली खेप में 20 हजार डोज आई और कुछ ही घंटे बाद पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट से कोविशील्ड की खेप भी पहुंच गई। जयपुर के इसी मुख्य सेंटर से इन्हें अलग-अलग जिले में बनाए 229 वैक्सीनेशन सेंटर तक भिजवाया जाएगा। ड्रग स्टोर सेंटर में भी लगभग 26 हजार लीटर की क्षमता के 4 वॉक इन कूलर की व्यवस्था है, जोकि 2 डिग्री से लेकर 8 डिग्री के बीच तापमान पर वेक्सिन को सुरक्षित रखेगी। इसके अलावा केन्द्र सरकार की ओर से 120 आइस लाइंड रेफ्रिजीरेटर भी भेजे गए हैं। पहले चरण में जिन हेल्थ वर्कर्स को इसे लगाया जाना हैं, वे भी इसके आने से गदगद हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com