देश के 9 सेक्टरों में बढ़ा रोजगार, जानिए सरकारी आंकड़े

नई दिल्ली, देश के नौ चुनिंदा क्षेत्रों में रोजगार बढ़ा है। सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। श्रम मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी तिमाही रोजगार सर्वेक्षण के अनुसार, जुलाई-सितंबर 2021 तिमाही में नौ चुनिंदा क्षेत्रों द्वारा उत्पन्न कुल रोजगार 3.10 करोड़ था, जो अप्रैल-जून की अवधि की तुलना में 2 लाख अधिक है।

केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा जारी तिमाही रोजगार सर्वेक्षण (QES) रिपोर्ट में कहा गया है कि अप्रैल-जून 2021 में नौ चुनिंदा क्षेत्रों में कुल रोजगार संख्या 3.08 करोड़ थी। अप्रैल 2021 में देश में COVID-19 महामारी की दूसरी लहर के बाद घातक वायरस के प्रसार को रोकने के लिए राज्यों द्वारा लॉकडाउन प्रतिबंध हटाने के बाद यह वृद्धि आर्थिक गतिविधियों में सुधार को दिखाती है।

ये नौ क्षेत्र विनिर्माण, निर्माण, व्यापार (ट्रेड), परिवहन, शिक्षा, स्वास्थ्य, एकोमोडेशन और रेस्तरां, आईटी/बीपीओ और वित्तीय सेवाएं हैं, जो गैर-कृषि प्रतिष्ठानों में कुल रोजगार में बड़े हिस्सेदार हैं। यह सर्वे की दूसरी रिपोर्ट है। पहली रिपोर्ट अप्रैल-जून 2021 की आई थी। अध्ययन में 10 या अधिक कर्मचारियों वाले प्रतिष्ठानों को शामिल किया गया है।

रिपोर्ट जारी करते हुए, मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि इन अध्ययनों से सरकार को श्रमिकों के लिए साक्ष्य-आधारित नीति बनाने के अपने मिशन को प्राप्त करने में मदद मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत जल्द ही कोरोना महामारी की तीसरी लहर से बाहर निकलने में सक्षम होगा।

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण एक बार फिर बहुत तेजी से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,79,723 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 46,569 मरीज कोरोना से रिकवर भी हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना से रविवार को 146 लोगों की मौत हो गई है। देश में कोराना के कुल मामले 3,57,07,727 हो गए हैं। वहीं, एक्टिव केस बढ़कर अब 7,23,619 हो गए हैं।

देश में कोरोना से अब तक 3,45,00,172 लोग रिकवर हो चुके हैं। वहीं, अब तक 4,83,936 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके साथ ही डेली पाजिटिविटी रेट बढ़कर 13.29 फीसद जबकि साप्ताहिक पाजिटिविटी दर बढ़कर 7.92 फीसद हो गई है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com