देश भर में सोने दामों ने बनाया नया रिकॉर्ड, 366 रुपये हुआ महंगा, जानें क्या है भाव

सोने ने आज भी एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। जून में यह तीसरा मौका है जब सोने ने इतिहास रचा है। सोमावार को देश भर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 366 रुपये महंगा होकर 48600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। अगर हाजिर भाव की बात करें तो सोने का यह अब अब तक रिकॉर्ड है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com)  सोने-चांदी की औसत कीमत अपटेड करती है।  ibjarates के मुताबिक 29 जून 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे..

धातु 29 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) 26 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 48600 48234 366
Gold 995 48405 48041 364
Gold 916 44518 44182 336
Gold 750 36450 36176 274
Gold 585 28431 28217 214
Silver 999 48614 Rs/Kg 48285 Rs/Kg 329 Rs/Kg

वहीं आज  23 कैरेट सोने का भाव भी 364 कम चढ़क 48405 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि 22 कैरेट सोने का मूल्य अब 336 रुपये महंगा होकर 44518 और 18 कैरेट का 36450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हो गया है। वहीं चांदी भी 329 रुपये प्रति किलोग्राम मजबूत हुई है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com