देश में कोरोना वायरस के मामलों में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ज तेजी देखी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 11,458 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 386 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस के मामलों में भले ही तेजी देखी जा रही हो लेकिन देश में तेजी से मरीज ठीक हो रहे हैं। देश में लोगों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 49.47 फीसद हो गई है। देश में अब तक 1,54,330 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और सक्रिय मामले 1,45,780 ही रह गए हैं।
LIVE Coronavirus J&K Update at: 11:23 AM
जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के कारण एक डॉक्टर की मौत हुई है। इसको मिलाकर जम्मू कश्मीर में मौत का आंकड़ा 54 तक जा पहुंचा है। जम्मू कश्मीर में कोरोना के अब तक 4,730 मामले सामने आ चुके हैं। यहां 2,086 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं।
LIVE Coronavirus Punjab Update at: 11:14 AM
लुधियाना में आज बस अड्डों पर सन्नाटा है। पंजाब सरकार ने वीकेंड पर ई-पास धारकों को छोड़कर अन्य लोगों के लिए राज्यों के बीच आवाजाही पर रोक लगा दिया है। एक व्यक्ति ने कहा कि असुविधा से बचने के लिए लॉकडाउन लगाने से 2-3 दिन पहले सरकार को जनता को सूचित करना चाहिए। मुझे यहां आने के बाद इसके बारे में पता चला।
LIVE Coronavirus Delhi Update at: 11:08 AM
सर गंगा राम अस्पताल ने COVID19 विनियमन का कथित रूप से उल्लंघन करने के लिए दिल्ली सरकार की शिकायत पर दिल्ली पुलिस द्वारा अस्पताल के खिलाफ दायर एफआईआर को रद्द करने की मांग करते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। दिल्ली हाइकोर्ट 15 जून को इस मामले पर सुनवाई करेगा।
LIVE Coronavirus South Korea Update at: 10:54 AM
COVID-19 महामारी के कारण देशव्यापी परीक्षा में देरी होने के लगभग तीन महीने बाद दक्षिण कोरिया ने शनिवार को सिविल सेवा प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की। योनहैप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार परीक्षार्थियों के बीच COVID-19 के संभावित प्रसार पर बढ़ती चिंताओं की वजह से इस परीक्षा में देरी हुई।
LIVE Coronavirus China Update at: 10:42 AM
चीन में कोरोना वायरस के 18 नए मामले सामने आए हैं। इसको मिलाकर देश में कोरोना वायरस के अब तक 89,075 मामले सामने आ चुके हैं। यहां 78,367 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं 4,634 मरीजों की मौत हो गई है।
LIVE Coronavirus Uttar Pradesh Update at: 10:11 AM
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) लखनऊ के मुताबिक, कोरोना वायरस के लिए कल 2220 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 71 लोगों के रिजल्ट पॉजिटिव आए हैं।
LIVE Coronavirus China Update at: 10:03 AM
समाचार एजेंसी एएफपी ने जानकारी दी है कि चीन के बीजिंग के कुछ हिस्सों को लॉकडाउन किया जा रहा है। यहां कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने के बाद ये कदम उठाया गया है।
LIVE Coronavirus Germany Update at: 9:56 AM
जर्मनी में कोरोना वायरस के 348 नए मामले सामने आने के बाद वहां कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,86,022 हो गई है। यहां 18 मरीजों की मौत सामने आने के बाद कुल आंकड़ा 8,781 तक जा पहुंचा है।
LIVE Coronavirus Punjab Update at: 9:36 AM
लुधियाना के पुलिस कमिश्नर आर अग्रवाल ने जानकारी दी है कि राज्यों के बीच आवाजाही के लिए सप्ताह में वीकेंड को छोड़कर किसी भी दिन ई पास की जरूरत नहीं होगी। मेडिकल इमरजेंसी या किसी अन्य इमरजेंसी की स्थिति में वे बिना पास के चल सकते हैं। माल की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं है।
उन्होंने आगे बताया कि शनिवार को राज्य में दुकानें जो पहले शाम 7 बजे बंद होती थीं, वे अब शाम 5 बजे बंद हो जाएंगी। आवश्यक दुकानें इस दिनो शाम 7 बजे तक खुली रह सकती हैं। रेस्टोरेंट और शराब की दुकानें रात 8 बजे तक खुली रहेंगी और रात 9 बजे तक सड़कों पर आवाजाही हो सकेगी।
LIVE Coronavirus New Delhi Update at: 9:19 AM
देश में संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख को पार कर गया है। संक्रमितों का आंकड़ा 3,08,993 पर पहुंच गया है और अब तक 8,884 लोगों की जान भी जा चुकी है। अब तक 1,54,330लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और सक्रिय मामले 1,45,779 ही रह गए हैं।
LIVE Coronavirus New Delhi Update at: 9:12 AM
देश में कोरोना वायरस के मामलों में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ज तेजी देखी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 11,458 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 386 लोगों की मौत हुई है।
LIVE Coronavirus Brazil Update at: 9:02 AM
ब्राजील में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में कोरोना वायरस के कारण कुल 41,828 मौते अब तक हो चुकी हैं। ब्राजील अब मौत के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। वह ब्रिटेन से आगे निकल गया है।
LIVE Coronavirus Israel Update at: 8:44 AM
इजरायल में कोरोना वायरस के 226 नए मामले सामने आए हैं। इसको मिलाकर देश में कोरोना के अब तक कुल 18,795 मामले सामने आए हैं। इजरायल में कोरोना से अब तक 300 लोगों की मौत हुई है।
LIVE Coronavirus Switzerland Update at: 8:31 AM
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि वह चिंतित है कि कई देश, विशेष रूप से दक्षिण में, अभी भी COVID-19 महामारी के मामलों से उबर नहीं पाए हैं। न्यूज़ एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक डब्ल्यूएचओ हेल्थ इमर्जेंसी प्रोग्राम के कार्यकारी निदेशक डॉ माइकल रयान ने शुक्रवार को जिनेवा में एक आभासी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बातें कहीं।
LIVE Coronavirus Finland Update at: 8:21 AM
फिनलैंड से वंदे भारत मिशन के तहत पहली उड़ान गुरुवार को 227 फंसे भारतीयों को लेकर नई दिल्ली के लिए रवाना हुई। फिनलैंड में भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वंद भारत उड़ान एआई 1184 और हेलसिंकी से नई दिल्ली के लिए @AirIndia की पहली पहली यात्री उड़ान 227 वरिष्ठ नागरिकों, फंसे हुए पर्यटकों, व्यवसायिक आगंतुकों को लेकर रवाना हो चुकी है।
LIVE Coronavirus Madhya Pradesh Update at: 8:10 AM
मध्य प्रदेश में एक आदमी नाहरु खान ने पशुपतिनाथ मंदिर, मंदसौर में संपर्क रहित घंटी लगाई है। वह कहते हैं कि हम अज़ान सुनते हैं, इसलिए मैंने सोचा कि घंटियों की टकराहट को भी सुना जाना चाहिए। यह निकटता सेंसर (शारीरिक संपर्क के बिना आस-पास की वस्तुओं की उपस्थिति का पता लगाने में सक्षम) पर काम करता है।
LIVE Coronavirus Italy Update at: 8:06 AM
इटली में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इटली में कोरोना वायरस के अब तक कुल 2,36,305 मामले सामने आ चुके हैं। इटली में पहली बार एक्टिव केस की संख्या 30 हजार से नीचे हैं। इटली में पिछले 24 घंटों में 56 लोगों की मौत हुई है। इसको मिलाकर इटली में कोरोना से कुल 34,223 लोगों की मौत हो चुकी है।
LIVE Coronavirus New Delhi Update at: 7:49 AM
कोरोना से संक्रमण के मामले भले ही बढ़ रहे हैं, लेकिन इसकी रफ्तार थामने में बहुत हद तक कामयाबी मिली है। संक्रमित मामलों के दोगुना होने के समय में लगाता सुधार हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रलय के मुताबिक अब 17.4 दिन में मामले दोगुना हो रहे हैं, जो कुछ हफ्ते पहले 15.4 दिन में दोगुना हो रहे थे।
LIVE Coronavirus Andhra Pradesh Update at: 7:47 AM
आंध्र प्रदेश के तिरुमला में तिरुपति गोविंदा राजा स्वामी मंदिर के एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद तिरुपति गोविंदा राजा स्वामी मंदिर को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए बंद कर दिया गया है। परिणामस्वरूप, मंदिर के अंदर भक्तों को दो दिनों के लिए दर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी।COVID-19 प्रोटोकॉल के अनुसार मंदिर को दो दिनों के लिए सैनिटाइज किया जाएगा और रविवार से इसे भक्तों के दर्शन के लिए खोला जाएगा।
LIVE Coronavirus France Update at: 7:40 AM
कोरोना वायरस के कारण फ्रांस में पिछले 24 घंटों में 28 लोगों की मौत सामने आई है। इसको मिलाकर फ्रांस में अब तक कुल 29,374 लोगों की मौत हो चुकी है। 11,124 लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के बाद अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
LIVE Coronavirus Andhra Pradesh Update at: 7:27 AM
विशाखापट्टनम में 18 दिनों तक वेंटीलेटर पर इलाज के बाद चार महीने का एक बच्चा क्रवार शाम को कोरोना टेस्ट में नेगेटिव पाए जान के बाद अस्पताल से ठीक होकर घर लौट गया। शुक्रवार को विशाखापट्टनम जिले में 14 नए मामले सामने आए हैं, जिसको मिलाकर यहां अब तक 252 मामले सामने आ चुके हैं। एक मौत भी इसमें शामिल है।