देश में कोरोना के मामले लगातार गिरावट, यहाँ जानिए अपडेट
देश में कोरोना वायरस के मामलों में कमी आई है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5910 मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 7034 लोग रिकवर भी हुए हैं।
देश में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 5,910 नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि देश में लंबे समय बाद कोरोना के 6 हजार से कम मामले मिले हैं।
मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना से एक दिन में 7,034 लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना के एक्टिव केस 60 हजार से कम हो गए हैं। सक्रिय मरीज अब 53,974 हैं। बता दें कि देश में कोरोना के अब तक कुल 4 करोड़ 44 लाख 62 हजार 445 मामले सामने आ चुके हैं। कुल 4 करोड़ 38 लाख 80 हजार 464 लोग ठीक भी हो चुके हैं। इसके अलावा कोरोना से 5 लाख 28 हजार 7 लोगों की जान जा चुकी है।
213 करोड़ से ज्यादा लगी वैक्सीन
देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 213.50 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। कोविन वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में 102 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है। इसके अलावा 94 करोड़ से ज्यादा