देश में कोरोना वायरस से बिगड़े हालत में अब तेजी से सुधार होता नजर आ रहा है। भारत में कोरोना के दैनिक मामलों में भारी कमी आई है। देश में तीन महीने में सबसे कम दैनिक मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए मामले 50 हजार से नीचे पहुंच गए हैं, जो कि राहत की बात है। इसके साथ ही कोरोना के सक्रिय मामलों में कमी और रिकवरी दर में आई वृद्धि से भी कोरोना की स्थिति में सुधार दिख रहा है। भारत में कोरोना की रिकवरी दर 90 फीसद के पार चली गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 45,149 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में कोरोना से 480 लोगों की मौत हुई है। जिससे कोरोना के कुल आंकड़ा 79 लाख के पार पहुंच गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना के अब तक कुल 79 लाख 9 हजार 960 मामले आ चुके हैं। देश में सक्रिय मामलों की संख्या में गिरावट आई है। भारत में अब कोरोना के 6 लाख 53 हजार 717 सक्रिय मामले बचे हैं। देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। अब तक देश में 71 लाख 37 हजार 229 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख 19 हजार 14 हो गई है।
कोरोना के सक्रिय मामलों में कमी
देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में कमी आ रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14,437 एक्टिव केस कम हुए हैं। कोरोना की एक्टिव दर फिलहाल 8.26% है। देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। बीते 24 घंटो में 59,105 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। कोरोना की रिकवरी दर 90.23% है। भारत की कोरोना मृत्यु दर 1.50% है।