नई दिल्ली: देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप अभी भी जारी है। हालांकि नए मामलों में अब कुछ गिरावट देखने को मिल रही है। देस में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10853 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 526 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद अबतक मरने वाले लोगों की संख्या 4 लाख 60 हजार 791 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में इस समय कोरोना संक्रमण के सक्रिय केस 144845 हैं। पिछले 260 दिनों में यह सबसे कम हैं। इसके साथ ही देश में पिछले 24 घंटे में 12432 लोग कोरोना से ठीक हुए है। देश में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 460791 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कुल 3.37 करोड़ से अधिक लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।
केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कल कोरोना की 28 लाख 40 हजार 174 डोज दी गईं। जिसके बाद देश में अबतक 108 करोड़ 21 लाख 66 हजार 365 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि भारत में शनिवार को कोरोना वायरस के लिए 919996 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 614885747 हो गया है। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव मरीज फिलहाल 144845 हैं, जो कुल मामलों का 0.42 फीसदी है। मार्च 2020 से एक्टिव केस का यह आंकड़ा सबसे कम है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features