देश में बढ़ता जा रहा कोरोना का संकट, श्रम मंत्रालय के 11 अधिकारी कोरोना पॉजिटिव

देश में कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते कुछ दिनों से रोज करीब दस हजार नए मामले सामने आ रहे हैं. सोमवार को केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में कोरोना वायरस के मामले सामने आए. श्रम शक्ति भवन में स्थित मंत्रालय में 11 अधिकारी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं.

आपको बता दें कि दिल्ली में अबतक कई केंद्रीय मंत्रालय के अधिकारी कोरोना महामारी की चपेट में आ गए हैं. फिर चाहे वो स्वास्थ्य मंत्रालय हो, रक्षा मंत्रालय या अब श्रम मंत्रालय ही क्यों ना हो. हाल ही में दिल्ली मेट्रो, दिल्ली के उपराज्यपाल के दफ्तर के कुछ अफसर भी वायरस की चपेट में आए थे.

श्रम मंत्रालय के अलावा चुनाव आयोग में भी कोरोना वायरस का एक मामला सामने आया है. यहां ईवीएम डिविजन में काम करने वाला एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सरकारी दफ्तरों में अधिकारियों के आने-जाने के लिए कुछ दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. जिनमें मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग रखना, एक जगह कम इकट्ठा होना, मीटिंग में दूरी बनाए रखना जैसे नियम शामिल हैं.

अगर देश में कोरोना वायरस के कुल आंकड़ों की बात करें, तो बीते 24 घंटे में करीब 10 हजार नए मामले सामने आए हैं. अब देश में कुल मामलों की संख्या ढाई लाख के पार चली गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक,

• देश में कुल मामले: 256611

• एक्टिव मामले: 125381

• अबतक ठीक हुए: 124094

• कुल मौतें: 7135

बता दें कि देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के मामलों की रफ्तार बढ़ी है. इस बीच आज से ही देश में अनलॉक वन के दूसरे फेज की शुरुआत हुई है. अब देश में धार्मिक स्थल, मॉल, होटल और रेस्तरां खुल पाएंगे. हालांकि, कुछ राज्यों ने अभी इन्हें बंद ही रखा है. वहीं हर जगह इनके लिए सख्त नियम बनाए गए हैं.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com