देश में पहली बार ड्राइवरलेस (अन अटैंडेड ट्रेन ऑपरेशन) मेट्रो ट्रेन का ट्रायल चल रहा है. सफलता के बाद इसे जुलाई से लेकर सितंबर तक शुरू करने की संभावना है. लेकिन, शुरुआत में यह ट्रेन ड्राइवर के साथ ही चलेगी, बाद में उसे हटाया जाएगा.
दिल्ली मेट्रो में पीआरओ मोहिंदर यादव ने बताया कि नई टेक्नॉलोजी है इसलिए शुरुआत में ड्राइवर मौजूद रहेगा, लेकिन सुरक्षा को लेकर पूरी तरह आश्वस्त होने के बाद ड्राइवरों को धीरे-धीरे हटा लिया जाएगा और ट्रेनें बिना ड्राइवर के चलने लगेंगी.
अभी कालकाजी-बॉटेनिकल गार्डन रूट पर इसका ट्रायल चल रहा है. इसे पूरा होने के बाद मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त जांच करेंगे. उनकी एनओसी मिलने के बाद इसे शुरू किया जाएगा.
मेट्रो फेज तीन की दो प्रमुख लाइनों, 58.59 किलोमीटर लंबी पिंक लाइन (मजलिस पार्क से शिव विहार) और 34.27 किलोमीटर की मजेंटा लाइन (जनकपुरी पश्चिम से बॉटेनिकल गार्डन) पर इसकी शुरुआत होगी.