देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 32,937 नए केस दर्ज किए जाने के बाद कुल संक्रमित मामलों की तादाद 3,22,25,513 हो गई है. इसके साथ ही बीते 24 घंटों में 417 नई मौतों के बाद कुल मौतों की तादाद बढ़कर 4,31,642 हो गई है. इसके अलावा 35,909 नए डिस्चार्ज के बाद कुल रिकवर होने वालों की तादाद 3,14,11,924 हो गई है.
अभी, देश में एक्टिव केस की कुल संख्या 3,81,947 है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस की 17,43,114 वैक्सीन लगाई गई हैं, जिसके बाद कुल टीकाकरण का आंकड़ा बढ़कर 54,58,57,108 हो गया है. वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, रविवार को देश में कोरोना वायरस के लिए 11,81,212 नमूने टेस्ट किए गए हैं. वहीं, रविवार तक कुल 49,48,05,652 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
वहीं, बीते कुछ दिनों से संक्रमण के मामले में सबसे आगे चल रहे राज्य केरल में अब तक तक़रीबन 30 लाख केस दर्ज किए गए हैं और कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 18,601 मौतें हुई हैं. रिपोर्ट की माने तो बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 18,582 नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 102 मरीजों ने कोविड -19 के कारण दम तोड़ दिया.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features