Coronavirus India Updates, देश में कोरोना की दूसरी लहर थम रही है। इस बीच आज देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 4 लाख के पार पहुंच गया। जेश में इस महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 4 लाख के पार हो गया है। इनमें से सबसे ज्यादा 1.22 लाख मौत महाराष्ट्र में हुई हैं। बीते एक दिन की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटे में 46 हजार से ज्यादा कोरोना मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 46,617 मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में कोरोना संक्रमण के कारण 853 मरीजों की मौत हुई है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features