भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के सक्रिय मामलों के मुकाबले स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हालांकि, नए मामलों की संख्या भी 10 हजार के उपर ही है। देश में कोरोना के मामले बढ़कर 3 लाख 43 हजार 091 हो गए हैं और इनमें से 1 लाख 80 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, एक्टिव केस की संख्या 1,53,178 है। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) एक बार फिर देश के मुख्यमंत्रियों, उपराज्यपालों और शीर्ष अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे। इस बीच भारत में अमेरिकी राजदूत केन जस्टर ने 100 वेंटिलेटर की पहली खेप भारत को सौंप दी है।
LIVE India Coronavirus Updates
Coronavirus Delhi News LIVE at : 12.47 PM
कोरोना वायरस के मद्देनजर देश में मौजूदा स्थिति पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की 23 जून को बैठक होगी: सूत्र
Coronavirus Delhi News LIVE at : 12.42 PM
यह केंद्र अगले 2-3 दिनों में 120 बिस्तरों के साथ चालू हो जाएगी और धीरे-धीरे इसे 250-300 बिस्तरों तक बढ़ाया जाएगा। दिल्ली में 30-35 होटलों की आवश्यकता होगी; हम 3000-3500 बिस्तर जोड़ लेंगे: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल
Coronavirus Tamil Nadu News LIVE at : 12.33 PM
तमिलनाडु सरकार ने कोरोना महामारी के मद्देनजर राज्य के 13.35 लाख दिव्यांग कार्डधारकों को राहत उपाय के रूप में 1000 रुपये देने का ऐलान किया है।
Coronavirus Delhi News LIVE at : 12.28 PM
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के बारे में पूछे जाने पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है, टेस्ट रिजल्ट का इंतजार है। तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद सत्येंद्र जैन को राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Coronavirus Delhi News LIVE at : 12.11 PM
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सूर्या होटल का दौरा किया, जिसे कोविड-19 देखभाल केंद्र के तौर पर होली फैमिली हॉस्पिटल के साथ अटैच किया जाना है।
Coronavirus Delhi News LIVE at : 11.55 AM
भारत के साथ सहयोग के लिए अमेरिकी सरकार ने अपनी सहायता एजेंसी यूएसएड के माध्यम से 200 वेंटिलेटर देने वादा किया है और आज हमने भारतीय रेड क्रॉस को 100 वेंटिलेटर की पहली किश्त सौंपी है: भारत में अमेरिकी राजदूत
Coronavirus Delhi News LIVE at : 11.48 AM
कोरोना वायरस महामारी हम सभी के लिए एक अभूतपूर्व वैश्विक स्वास्थ्य संकट है। केवल साझेदारी और सहयोग के माध्यम से है कि हम अपने लोगों के लिए एक स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित करने में सक्षम होंगे: भारत में अमेरिकी राजदूत, केनेथ एस्टर
Coronavirus India News LIVE at : 11.36 AM
देश में कोरोना वायरस से बीते 24 घंटों में 380 लोगों की मौत हुई है। इसमें महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 178 लोगों की जान गई है, दिल्ली में 73, तमिलनाडु में 44, गुजरात में 28, हरियाणा में 12, पश्चिम बंगाल में 10, राजस्थान में 9, मध्य प्रदेश में 6, आंध्र प्रदेश और पंजाब में 4-4, जम्मू-कश्मीर और कर्नाटक में 3-3, तेलंगाना में 2 और बिहार, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और केरल में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
Coronavirus New Zealand News LIVE at : 11.14 AM
न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 24 दिनों में पहली बार कोरोना वायरस के दो नए मामलों की सूचना मिली है। दोनों महिलाएं यूके से वेलिंगटन की यात्रा की थी।
Coronavirus Odisha News LIVE at : 11.08 AM
राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 108 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 4163 हो गई है: ओडिशा स्वास्थ्य विभाग
Coronavirus Rajasthan News LIVE at : 11.03 AM
राजस्थान में कोरोना वायरस के आज 115 नए मामले सामने आए हैं और 1 शख्स की मौत हुई है। राज्य में कुल पॉजिटिव मामले बढ़कर 13,096 हो गए है। इसमें 302 लोगों की मौत हो चुकी है, 9794 लोग ठीक हो चुके हैं और 9567 डिस्चार्ज किया गया है: राज्य स्वास्थ्य विभाग
Coronavirus Maharashtra News LIVE at : 10.49 AM
महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना वायरस के 11 नए मामले सामने आए हैं और 2 लोगों की मौत हुई है। कुल मामलों की संख्या 3,626 हो गई है। अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है और 2,187 लोग ठीक हुए हैं: महाराष्ट्र पुलिस
Coronavirus Delhi News LIVE at : 10.43 AM
भारत में अमेरिकी राजदूत केन जस्टर ने भारतीय रेड क्रॉस के मुख्यालय में भारत को 100 वेंटिलेटर की पहली खेप सौंपी।
Coronavirus Delhi News LIVE at : 10.34 AM
कोरोना वायरस के इलाज के लिए न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में सूर्या होटल को होली फैमिली अस्पताल के साथ जोड़ा गया है। दिल्ली हाई कोर्ट ने कल सूर्या और क्राउन प्लाजा को दो सदस्यीय पैनल की रिपोर्ट के आधार पर अपने परिसर को कोरोना देखभाल केंद्रों में परिवर्तित करने का निर्देश दिया था।
Coronavirus India News LIVE at : 10.27 AM
इस समय हम आर्थिक युद्ध का सामना कर रहे हैं। न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया इस समस्या से जूझ रही है। मुझे लगता है कि जिस तरह से पूरी दुनिया अब चीन के खिलाफ रिएक्शन दे रही है..सब चीन की जगह नया विकल्प खोजने के इच्छुक हैं: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
Coronavirus India News LIVE at : 10.23 AM
अमेरिका में बहुत सारे प्रयोग सफलतापूर्वक लागू किए गए हैं। भारत में भी बहुत सारे संस्थान और वैज्ञानिक इस पर काम कर रहे हैं। हम वैक्सीन का इंतजार कर रहे हैं: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
Coronavirus Delhi News LIVE at : 10.15 AM
सत्येंद्र जैन ने भी ट्वीट कर अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि देर रात सांस लेने में दिक्कत के बाद उन्हें राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Coronavirus Delhi News LIVE at : 10.03 AM
तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Coronavirus Madhya Pradesh News LIVE at : 9.51 AM
भोपाल की एक दुकान में नेताओं के चहरे वाले मास्क की बिक रहे हैं। दुकानदार ने बताया, ‘मेरे पास कई तरह के मास्क हैं, लेकिन सबसे अच्छा रिस्पॉन्स मोदी जी के मास्क पर मिला है। मैंने अन्य राजनेताओं के मास्क भी बनवाए हैं।
Coronavirus UP News LIVE at : 9.46 AM
कोरोना वायरस के लिए कल परीक्षण किए गए 2301 नमूनों में से 35 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGM), लखनऊ
Coronavirus India News LIVE at : 9.39 AM
पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 10,667 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 380 लोगों की मौत हुई है: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
Coronavirus India News LIVE at : 9.36 AM
देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 3 लाख 43 हजार 091 पहुंच गई है। इसमें से 1,53,178 एक्टिव केस हैं, अब तक 1,80,013 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि कुल 9900 लोगों की जान जा चुकी है: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
Coronavirus Egypt News LIVE at : 9.13 AM
मिस्र में कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक 1,691 नए मामलों की पुष्टि हुई है और इस दौरान 97 लोगों की मौत भी हुई है। देश में कोरोना वायरस के अबतक 46,289 मामले सामने आ चुके हैं।
Coronavirus Nagaland News LIVE at : 9.02 AM
316 नमूनों में से 2 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। सभी मामले कोहिमा क्यूसी के हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या 179 है, जिसमें 87 सक्रिय मामले हैं और 92 लोग स्वस्थ हो चुके हैं: नागालैंड के स्वास्थ्य मंत्री
Coronavirus Punjab News LIVE at : 8.48 AM
अमृतसर के तरन तारन रोड पर बने नये पुल पर लोग बिना मास्क पहने अपने बच्चों के साथ सैर करते हुए दिखें। अमरजीत सिंह (ASI) ने बताया, ‘जो लोग बिना मास्क के बाहर निकल रहे है उन पर 500 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा। हम पुल पर जाकर बिना मास्क पहने लोगों पर कार्रवाई करेंगे और उनका चालान काटेंगे।’
Coronavirus Haryana News LIVE at : 8.26 AM
उन्होंने यह भी कहा कि जिस व्यक्ति का परीक्षण किया जा रहा है उसका नाम और पता दर्ज करना आवश्यक है। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी राज्य से संबंधित व्यक्ति गुरुग्राम में कोविड-19 का टेस्ट करवा सकता है, उसे केवल अपना सही पता देना होगा: हरियाणा मुख्यमंत्री कार्यालय
Coronavirus Haryana News LIVE at : 8.17 AM
सीएम ने गुरुग्राम में खाली पड़े भवनों का सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर उन्हें कोरोना वायरस के रोगियों के आइसोलेशन के लिए इस्तेमाल किया जा सके। उन्होंने निजी प्रयोगशालाओं में सैंपल टेस्ट की निगरानी करने और उनकी रिपोर्ट समय पर अपलोड करने का भी निर्देश दिया है: हरियाणा सीएम कार्यालय
Coronavirus India News LIVE at : 8.06 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों, उपराज्यपालों और शीर्ष अधिकारियों से बात करेंगे। इन राज्यों में पंजाब, केरल, गोवा, उत्तराखंड, झारखंड, पूर्वोत्तर राज्यों के अलावा कुछ केंद्र शासित प्रदेश शामिल होंगे। दूसरे दिन यानी बुधवार को उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत होगी जहां कोरोना के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इन राज्यों में महाराष्ट्र, बंगाल, दिल्ली, कर्नाटक, गुजरात, बिहार और उत्तर प्रदेश शामिल हैं।
Coronavirus Mizoram News LIVE at : 7.55 AM
मिजोरम में कल रात कोरोना वायरस के आज 4 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से 3 लोग दिल्ली से लौटे हैं, जबकि 1 महाराष्ट्र से लौटा है। राज्य में कोरोना वायरस के कुम मालमलों की संख्या बढ़कर 121 हो गई है।
Coronavirus Tamil Nadu News LIVE at : 7.43 AM
कोयम्बटूर स्थित एक कंपनी ने एंटीवायरल फैब्रिक (Antiviral Fabric ) विकसित किया है। कंपनी के एमडी सुंदर रमन कहते हैं, ‘फैब्रिक का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर SARS-CoV-2 वायरस पर परीक्षण किया गया है। यह रसायन अनूठा है क्योंकि यह 3 मिनट में वायरस को निष्क्रिय करे देता है।
Coronavirus Maharashtra News LIVE at : 7.26 AM
महाराष्ट्र में 2786 नए मामले मिले और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,10,744 हो गई। राज्य में अब तक 4,128 लोगों की मौत हुई है। राज्य में पिछले तीन दिनों में 227 पुलिसकर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं।
Coronavirus Delhi News LIVE at : 7.20 AM
दिल्ली में 1,647 नए केस मिले हैं और कुल मरीज 42,829 हो गए हैं। अब तक 1400 लोगों की जान गई है। 14 जून को दिल्ली में 2,224, 13 जून को 2,134 और 12 जून को 1,877 नए मामले मिले थे।