देहरादून में फिल्मी सितारों से सजी दून की शाम

देहरादून में आठवां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल संपन्न हो गया है. तीन दिनों तक फिल्मी सितारों से रूबरू हुए लोग। तीन दिवसीय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल डब्ल्यू आई सी में अभिनेत्री दीप्ति नवल के बुक रीडिंग सेशन के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम 22 सितंबर को आरंभ हुआ था जिसमें उद्घाटन के मौके पर दून की शाम फिल्मी सितारों से सजी रही। फेस्टिवल का उद्घाटन हरिद्वार रोड स्थित एक होटल द सॉलिटेयर में किये गए कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और सुबोध उनियाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कलाकार और कल की कोई सीमा नहीं होती उत्तराखंड सरकार फिल्म निर्माता और कलाकारों की हर संभव मदद करने के लिए तैयार है इसी को देखते हुए फिल्म नीति बनाई गई है। उन्होंने कहा –“यह दशक उत्तराखंड का दशक होगा”| वही कैबिनेट मंत्री ने दुनिया से कहा उत्तराखंड राज्य विविधताओं का राज्य है।

कार्यक्रम में अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी ने कहा उत्तराखंड प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है ,शूटिंग के लिए उत्तराखंड फिल्म जगत की पहली पसंद बन रहा है। अभिनेता वरुण बडोला ने कहा उत्तराखंड की धरती पर हुनर की कमी नहीं है, वहीं अभिनेता मोहन कपूर ने कहा देहरादून से बचपन से नाता है जब भी मौका मिलता है हम पहाड़ चले आते हैं ।अभिनेत्री नेहा सक्सैना ने कहा कला की ना कोई भाषा होती है ना कोई जाति धर्म। हर वर्ग विशेष को अपनी अलग-अलग पहचान बनाने के लिए मौका देती है । अभिनेत्री चित्राशी रावत ने भी अपने पहाड़ी गीत से लोगों का मन मोह लिया वही मनीष वाधवा जिन्होंने हाल ही में गदर 2 में विलेन की भूमिका निभाई है , अपने डायलॉग से लोगों को उठकर तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया, अभिनेता प्रदीप सिंह रावत ने अपने गजनी फिल्म के डायलॉग सुना कर लोगों से खूब तालियां बटोरी। इससे पूर्व विनय पाठक ने सिल्वर सिटी में लोगों से चर्चा की एवं अपने अनुभव साझा किया समेत सैकड़ो दर्शक मौजूद रहे। इस मौके पर फेस्टिवल के आयोजक राजेश शर्मा जी ने सभी अतिथियों को सम्मानित कर आभार व्यक्त किया और फिल्म स्क्रीनिंग से अवगत कराया |

इस बीच देहरादून से सिल्वर सिटी में चल रही फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान डायरेक्टर्स को सम्मानित भी किया गया |सम्मानित करने के लिए अलग-अलग सत्र में विनय पाठक, मोहन कपूर ,नेहा सक्सैना ,आदि सभी कलाकार मौजूद रहे | इसके पश्चात आखिरी दिन डब्ल्यू आई सी में दीप्ति नवल जी का बुक रीडिंग सेशन आयोजित किया गया जिसमें उन्होंने अपनी स्वरचित किताब के बारे में चर्चा की एवं अपने अनुभव साझा किया |इस मौके पर अरुणा वासुदेव जी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाज़ा गया, इस मौके पर आयोजक राजेश शर्मा मौजूद रहे।वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड टैलेंट हंट का भी आयोजन किया गया था जिसमें तीन दिन तक बच्चों से लेकर बड़ों तक ने अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया |

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com