दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी ने सीएम योगी की अन्नपूर्णा भोजन योजना को टारगेट पर लेते हुए एक फ़तवा जारी किया है| ये नफरत भरा फ़तवा उत्तर प्रदेश के मुसलमानों के लिए है| अभी अभी: पीएम मोदी ने मुस्लिमों के लिए किया ये बडा ऐलान, पूरे देश में मचा हाहाकार शाही इमाम अहमद बुखारी का ऐलान बुखारी ने अपने फतवे में मुसलमानों को अन्नपूर्णा कैंटीन में खाना न खाने के लिए कहा है|
इसकी वजह बताते हुए बुखारी ने कहा है कि इस कैंटीन का नाम हिन्दू देवी के नाम पर रखा गया है जो मुसलमानों के लिए हराम है| जानिए कैसे CARS24 देता है आपकी पुरानी गाड़ी का सबसे अच्छी कीमत क्या आप जानते हैं? आप कार इंश्योरेंस प्रीमियम पर 60% तक छूट पा सकते हैं टैक्स बचाइए. जिंदगी बचाइए. खुशियां फैलाएं. अधिक जाने बुखारी ने साफ़ कहा है कि भले ही मुसलमान भूखों मर जाएं लेकिन अन्नपूर्णा कैंटीन में खाना न खाएं|
ऐलान योगी सरकार ने यूपी में सस्ता खाना उपलब्ध कराने के लिए अन्नपूर्णा योजना का ऐलान किया है| इसके तहत गरीबों को बेहद सस्ते रेट पर खाना मुहैया कराया जाएगा| इसे यूपी के अलग अलग शहरों में चलाया जाएगा|
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features