भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे इकलौते टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ कर इतिहास लिख दिया है। कोहली लगातार चार सीरीज में दोहरा शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। हालांकि, कोहली दोहरा शतक जड़ने के बाद तैजुल इस्लाम की गेंद पर आउट हो गए। खबर लिखे जाने तक भारत ने 5 विकेट खोकर 495 रन बना लिए हैं। साहा (8) से अश्विन (0) क्रीज पर मौजूद हैं।

यहाँ जानें भारतीय क्रिकेट खिलाडियों को कितनी सैलरी मिलती है?
इसके अलावा साहा को भी एक जीवनदान मिला, जब बांग्लादेश के कप्तान मुश्फिकर रहीम स्टंपिंग का बड़ा मौका चूक गए। बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम ने 3, जबकि मेहदी हसन और तस्कीन अहमद को 1-1 विकेट झटका। बांग्लादेश अब तक 7 गेंदबाज आजमा चुका है।
धोनी-कोहली की विस्फोटक बल्लेबाजी के पीछे का राज खोलेगा ‘डोप’ टेस्ट
भारत की नजरें अब 600-700 से अधिक रन बनाने पर होंगी ताकि उसे दोबारा बल्लेबाजी के लिए न उतरना पड़े।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features