जयपुर: चुनावी वादों के बीच अब तक मांगे पूरी न होने से नाराज बाड़मेर और जैसलमेर लोकसभा के गांव के लोगों ने चुनाव का ही बहिष्कार कर दिया है। बरसों से अपनी पानी और बिजली की लंबित पड़ी मांगो के पूरा नहीं होने पर ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पर बड़ा प्रदर्शन करते हुए चुनावों के बहिष्कार का एलान कर दिया है।

बाड़मेर और जैसलमेर के नोडियाला और समो का तला गांव के लोगों ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर बड़ा प्रदर्शन किया। दोनों गांवों के ग्रामीणों ने बैनर लहरा कि विकास नहीं तो वोट नहीं वोट मांगकर शर्मिंदा न करें। ग्रामीणों ने गांव में प्रदर्शन करते हुए लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया है। लोगों का आरोप है कि आजादी के 70 साल बाद भी दोनों गांवो में ना तो बिजली पहुंची है और ना ही पानी। ऐसे में चुनावों में मतदान करने का कोई मायने नहीं है।
दोनों गांव के ग्रामीणों ने जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता को ज्ञापन सौंप कर अपनी मांग रखी है। ग्रामीणों ने अपने ज्ञापन में साफ शब्दों में लिखा है कि जब तक उनके गांवों में बिजली, पानी नहीं आ जाता तब तक देश के लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व का बहिष्कार जारी रहेगा। अब देखने वाली बात यह है कि बाड़मेर जिला प्रशासन जो 70 सालों में नहीं कर पाया वह 26 दिन में कैसे कर पाता है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features