इस स्टफ्ड खिलौने की तस्वीर ट्विटर पर पुलिस ने साझा की है। साथ ही जानकारी दी कि इसी खिलौने ने दो साल के मासूम की जान बचाई है।
अभी अभी: एनॉनिमस ने किया दावा, नासा ने खोज निकाले एलियंस..
दो साल का बच्चा बेड पर कूद-फांद कर रहा था, तभी उसका बैलेंस बिगड़ा और वह पलंग से सटी खिड़की के बाहर जा गिरा। कंक्रीट की ज़मीन पर जैसे ही बच्चे के गिरने की आवाज़ आई, दूसरे कमरे में बैठे अंकल दौड़कर नीचे पहुंच गए…
नीचे पहुंचते ही उन्होंने देखा कि बच्चा बिलकुल सही सलामत है। दरअसल, बच्चा जब खिड़की से गिरा, तब उस वक्त उसके हाथ में उसकी ही लंबाई के बराबर का एक स्टफ्ड ट्वॉय था। किस्मत से हादसे वक्त जमीन पर पहले खिलौना गिरा और उसके ऊपर बच्चा।
सीबीएस न्यूज के मुताबिक बच्चे को मामूली चोटें आई थीं। लेकिन गाय के आकार में बने इस खिलौने ने बड़ी अनहोनी होने से बचा ली।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features