गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में 2 साल के बच्चे की हत्या की कोशिश का मामला सामने आया है. हालांकि सही समय पर अस्पताल पहुंचने की वजह से बच्चे की जान बच गई. फिलहाल, आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
कहां का है मामला
मामला गाजियाबाद के मसूरी थाना के डासना इलाके का है. यहां बीते सोमवार को स्थित छज्जा बाजार क्षेत्र में अकरम नामक शख्स के पोते जीशान का अपहरण कर हत्या की कोशिश की गई. इस मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिला है. सीसीटीवी में करीब 10 साल का एक मासूम जीशान को कहीं ले जाता दिखाई दे रहा है.
इसके बाद जब बच्चे से पूछा गया तो जानकारी मिली कि उससे अकरम के मकान के पास ही रहने वाले युवक शाहिद ने टॉफी का लालच देकर जीशान को बुलवाया था. बच्चे ने बताया कि इसके बाद वह जीशान को अपने साथ स्कूटी पर लेकर चला गया. एक खाली मकान में ले जाकर शाहिद ने बच्चे के सिर पर भारी सामान से वार किया और मरा समझ फेंक कर चला गया. पुलिस ने पीड़ित बच्चे के दादा की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
5 साल पुरानी रंजिश
आरोपी शाहिद पड़ोस में रहता है. जानकारी के मुताबिक करीब 5 साल पहले बच्चे के परिवार से उसकी मारपीट हो गई थी. इसका बदला लेने के लिए उसने बच्चे को ले जाकर उसको घायल कर दिया और फरार हो गया. गनीमत रही कि बच्चा गहरी चोट और लहूलुहान होने के बाद भी जिंदा रह गया.