टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी की मौत को दो साल बीत चुके हैं. 1 अप्रैल 2016 को मशहूर टीवी शो ‘बालिका वधू’ की ‘आनंदी’ प्रत्यूषा बनर्जी की लाश उनके घर में पाई गई थी.
प्रत्यूषा की मौत के दो साल बाद भी इंसाफ नहीं मिलने पर उनकी दोस्त टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने सोशल मीडिया पोस्ट लिखकर जमकर गुस्सा निकाला है. उन्होंने लिखा, अपनी जिंदगी की परवाह करो, क्योंकि आपकी जान की यहां कोई कीमत नहीं. लोग समय के साथ तुम्हे भूल जाते हैं. उन्होंने लिखा मेरी पोस्ट के कमेंट में प्लीज अब RIP मत लिखिएगा, अगर कुछ करना है तो ये करो कि प्यार में अंधे मत बनो. घरेलू हिंसा रोको. कभी अपनी हिम्मत मत छोड़ो. जिंदगी बहुत खूबसूरत है.
टीवी एक्टर नीरज व्यास ने प्रत्यूषा को याद करते हुए इमोशनल पोस्ट लिखा है.
बता दें प्रत्यूषा बनर्जी की शॉर्ट फिल्म ‘हम कुछ कह न सके’ भी पिछले साल रिलीज होने वाली थी. लेकिन कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी. खबरों के मुताबिक प्रत्यूषा ने दिल टूटने और डिप्रेशन की वजह से सुसाइड कर लिया था. प्रत्युषा बनर्जी 1 अप्रैल को अपने मुंबई स्थित घर में फांसी पर लटकी पाई गई थीं. उन्होंने ‘बिग बॉस’ के साथ-साथ ‘नच बलिये’ के पांचवे सीजन में भी हिस्सा लिया था.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features