कपिल शर्मा शो ने पिछले दो महीनो में टीआरपी से ज्यादा सुर्खियां टीम मेम्बर्स को लेकर बटोरी है. हाल ही में कपिल शर्मा शो के 100 एपिसोड पुरे हो चुके है. जिस उपलक्ष्य में कपिल शर्मा ने सभी ऑडियंस,स्टेज और बैक स्टेज मेंबर के साथ ही सभी शो छोड़कर गए कलाकारों को भी शुभकामनाए दी है.
प्यार में मिले धोखे का कुछ इस तरह लिया बदला, उतर दिए सारे कपड़े…
इस मौके पर शो के जज नवजोत सिंह ने सभी शो छोड़कर गए कलाकारों से अपील की है कि वे शो पर फिर से लौट आए. साथ ही सिद्धू ने यह भी कहा कि ‘ये गुलदस्ता भगवान ने बनाया है, इंसान के बस में नहीं है कि शो इतना चलता रहे. मेरी ये इल्तजा है सबसे, भगवान के लिए ये गुलदस्ता बिखरने मत दो, इस गुलदस्ते को इकट्ठा रखो, ये गुलदस्ता ना तेरा है ना मेरा, ये पूरे हिंदुस्तान का है.
अब देखना यह है कि क्या सुनील ग्रोवर,अली और चन्दन प्रभाकर तक सिद्धू कि अपील पहुँचती है या नहीं.