जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की आने वाली फिल्म धड़क की शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर लीक हो गए हैं. तस्वीर में जाह्नवी पीले रंग के सलवार कमीज में नजर आ रही हैं. वहीं ईशान ने पीले रंग की शर्ट, नीले रंग का जैकेट और भूरे रंग की ट्राउजर पहनी है.
मम्मी श्रीदेवी के निधन के बाद जाह्नवी पिछले हफ्ते ही धड़क के सेट पर वापस लौटी हैं. इससे पहले भी फिल्म की शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई थीं. इसमें जाह्नवी की तुलना श्रीदेवी की फिल्म इंग्लिश-विंग्लिश में श्रीदेवी के कैरेक्टर के लुक से की जा रही है.
फिल्म के पहले भाग की शूटिंग मुंबई में चल रही है. बता दें कि मुंबई में शूटिंग खत्म होने के बाद इसके बचे हुए भाग की शूटिंग कोलकाता में की जाएगी. इस खबर की पुष्टि फिल्म के निर्देशक शशांक खेतान ने खुद की.
फिल्म की बात करें तो ये करण जौहर के धर्मा प्रोडेक्शन और जी स्टूडियो के कोलेबोरेशन में बनी है और मराठी फिल्म सैराट का हिंदी रिमेक है. फिल्म की कहानी इंटरकास्ट मैरिज और ऑनर किलिंग पर आधारित है.
फिल्म के मुख्य कलाकार ईशान और जाह्नवी के बारे में बात करते हुए शशांक ने बताया कि दोनों बहुत मेहनती कलाकार हैं और नेक इंसान भी हैं. शशांक ने कहा कि यही दोनों बातें वो हर एक्टर में तलाशते हैं. दोनों को रिस्पेक्ट देना आता है. दोनों बहुत हार्डवर्किंग हैं और सेट पर अपना बेस्ट देने के लिए तत्पर रहते हैं.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features