समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का जन्म दिवस को 22 नवम्बर को पार्टी कार्यालय के बाहर धरती पुत्र दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नेता जी के याद में स्मारक बनाने का एलान किया है। सैफई में 22 नवम्बर को 8.3 एकड़ जमीन पर स्मारक बनाया जाएगा। स्मारक में नेता जी के जीवन की सादगी दिखाई देगी।
अखिलेश यादव ने कहा कि नेता जी को सैफई से विशेष लगाव था। इसलिए नेता जी के जन्मदिन पर स्मारक का शिलान्यास होगा। उन्होंने बताया कि स्मारक के पास अलग से पार्क का निर्माण भी कराया जाएगा। स्मारक में देश की संस्कृति, कला का संगम दिखेगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features