नई दिल्ली : रापू इंडिया ने हालिया अपना नया ब्लूटूथ स्पीकर A100 किया था. इस शानदार ब्लूटूथ स्पीकर की टक्कर जेबीएल, शाओमी जैसी कंपनियों के ब्लूटूथ स्पीकर से हो रही है. इसमें बहुत सी ऐसी खासियतें है जो आपको अपना दीवाना बना देंगी. इस स्पीकर की डिजाइन की बात करें तो यह बहुत ही शानदार है. यह काफी खूबसूरत और पोर्टेबल है.
इस स्पीकर में मेमोरी कार्ड का भी स्लॉट दिया गया है मतलब आप मेमोरी कार्ड की मदद से भी गाने सुन सकते हैं. इसमें 32 जीबी तक का मेमोरी कार्ड सपोर्ट करता है. इसमें 800 एमएएच की बैटरी और 4वॉट का स्पीकर दिया गया है. कंपनी ने बैटरी को लेकर 5 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है. इसे फुल चार्ज होने में 3 घंटे 45 मिनट का वक्त लगता है. बैटरी का बैकअप 5.30 घंटे का है.
इस शानदार स्पीकर में कॉलिंग का बटन भी मौजूद है. जिसकी सहायता से आप ब्लूटूथ के जरिए अपने फोन को कनेक्ट कर सकते है और बातचीत कर सकते हैं. आगे इसकी कीमत की बात की जाए तो यह 2,499 रुपये का है. इसे आप ऑफलाइन तथा ऑनलाइन स्टोर से भी खरीद सकते है. इसका वजन 250 ग्राम से ज्यादा है. बॉडी मेटल की है और बिल्ट क्वालिटी भी शानदार है.