जिले के धामनोद में एक कार को पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक बीती रात में गुजरी बायपास धार फाटे पर इंदौर से गंधवानी जा रहे गदिया परिवार की वैन MP 09 BA 7786 को पीछे से आ रही ब्रेनजा कार ने जोरदार टक्कर मार दी।
वैन पलटने से उसमें सवार अंजना पति महेंद्र 55 वर्ष, कुसुम पति कन्हैया लाल 55 वर्ष की मौत हो गई। वहीं बापू पिता मोर सिंह 48 वर्ष, संतोष पति अनिल 50 वर्ष, महेंद्र पिता कन्हैया लाल 57 वर्ष, करुणा पति राजेंद्र 50 वर्ष घायल हो गए।
घायलों को इलाज के लिए धामनोद चिकित्सालय भेजा गया जहां से उन्हें इंदौर रेफर कर दिया गया। घटना देर रात 12:30 बजे की है, सूचना मिलते ही डायल 100 की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। गदिया परिवार के हादसे की खबर मिलते ही गंधवानी में शोक की लहर छा गई है।