NEW DELHI : आईपीएल-10 में महेंद्र सिंह धोनी की फॉर्म को लेकर लगातार बयानबाजी हो रही है। धोनी को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। कई दिग्गजों ने कहना शुरू कर दिया था कि धोनी की बल्लेबाजी टी20 फॉर्मेट के अनुकूल नहीं है।
लेकिन अब कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने उन सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया है और धोनी के पक्ष में उतर आए हैं। पुणे के खिलाफ मैच से पहले गंभीर ने धोनी की जमकर तारीफ की और धोनी पर सवाल उठाने वालों पर जमकर अपनी भड़ास निकाली।
गंभीर ने कहा, ”कोई भी फिनिशर या शुरुआत करने वाला नहीं होता। अंत में जो टीम को जीत दिलाए वो फिनिशर है। फिर भले ही वो ओपनर हो या फिर 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाला खिलाड़ी। अगर आप अपनी टीम को जीत दिला सकते हैं, तो आप फिनिशर हैं। भारत में अगर खिलाड़ी 1-2 मैचों में खराब खेलता है तो हम उसकी आलोचना करने लग जाते हैं।
धोनी शानदार खिलाड़ी हैं। हम सब इस बात को बखूबी जानते हैं कि उन्होंने भारत और आईपीएल के लिए कितना कुछ किया है। ये काफी अहम मुकाबला है और हमें ये नहीं सोचना चाहिए कि वो क्या कर सकते हैं, बल्कि हमें ये सोचना चाहिए कि केकेआर क्या करेगी।” आपको बता दें कि शुरुआती मैचों में धोनी की खराब बल्लेबाजी ने उन्हें आलोचकों के निशाने पर ला दिया था।
लेकिन हैदराबाद के खिलाफ आखिरी गेंद पर चौका जड़कर धोनी ने अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी थी और अपनी अर्धशतकीय पारी से आलोचकों को करारा जवाब दिया था।