राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के कप्तान स्टीव स्मिथ ने महेंद्र सिंह धोनी का समर्थन किया जो पिछले तीन मैचों में बल्ले से जूझ रहे हैं और कहा कि उन्हें इस पूर्व भारतीय कप्तान के फॉर्म से कोई चिंता नहीं है.
IPL-10: गंभीर के अर्धशतक से केकेआर ने पंजाब को हराया
स्मिथ ने गुजरात लायंस के खिलाफ अपने आईपीएल मैच से पहले कहा, “मैं धोनी के फार्म से परेशान नहीं हूं. वो बेहतरीन खिलाड़ी है और हमने सिर्फ तीन ही मैच खेले हैं इसलिए वो टूर्नामेंट में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करेगा.”
IPL-10: RCB फैन्स के लिए ख़ुशख़बरी! कोहली फिट, 14 को खेलेंगे पहला मैच
उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ पिछले मैच को अपने लिए निराशाजनक करार करते हुए कहा, “वो मेरे और मेरी टीम के लिए निराशाजनक मैच था क्योंकि मैं ठीक नहीं था और टीम हार गई. कभी कभार आप बीमार हो जाते हो लेकिन अब मैं उबर गया हूं और अगले मैच तक ठीक हो जाउंगा.”
गांगुली उठा चुके हैं सवाल
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने धोनी की बैटिंग पर सवाल उठाए. हालांकि ये सवाल टी20 में उनकी परफॉर्मेंस को लेकर है. गांगुली ने माना कि धोनी वनडे इंटरनैशनल का चैम्पियन खिलाड़ी हैं लेकिन वो ये नहीं कह सकते कि धोनी टी20 के भी अच्छे खिलाड़ी हैं.