धोनी बने दुनिया के दूसरे सबसे सफल कप्तान

नई दिल्ली: टीम इंडिया के सबसे सफलतम कप्तानों में शुमार टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब दुनिया के दूसरे सबसे सफल कप्तानों में शुमार हो गए है. धोनी ने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलेन बॉर्डर को पछाड़ा है. वही इस मामले में धोनी से आगे ऑट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग है. भारत और न्यूज़ीलैंड के बिच पांच वनडे मैच की सीरीज के पहले मैच को जीतकर धोनी ने यह रिकॉर्ड बनाया.

ms-dhoni

बता दे कि भारतीय टीम ने एमएस धोनी की कप्तानी में 195 में से 108 मैच जीते है. धोनी से पहले इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बॉर्डर का नाम था जिन्होंने अपनी टीम को 178 में से 107 मैच जिताए थे.

लेकिन धोनी ने अपनी टीम को उनसे एक मैच ज्यादा जीतकर उन्हें पीछे छोड़ दिया. वही अपनी कप्तानी में टीम को सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में रिकी पोंटिंग का नाम सबसे ऊपर है जिन्होंने 230 मैचों में 165 मैच जिताए है. धोनी को रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ने के लिए अभी कई मैच जीतने बाकी है. अगर टीम इंडिया का ऐसा ही प्रदर्शन लगातार जारी रहा तो धोनी यह रिकॉर्ड जल्द ही तोड़ सकते है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com