हॉलीवुड पॉप सिंगर जस्टिन बीबर अपने गाने और अपने लव अफेयर के कारण जाने जाते हैं. कई सालों से वह उनकी प्रेमिका सेलिना को डेट कर रहे थे. हाल ही में जस्टिन को नई गर्लफ्रेंड बास्किन चैंपियन के साथ साइकिल चलाते हुए देखा गया. हॉलीवुड सिंगर जस्टिन की गर्लफ्रेंड एक मॉडल हैं, जिसे कथित तौर पर उनकी गर्लफ्रेंड बताया जा रहा है.
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार जस्टिन ने बेवर्ली हिल्स में सोलसाइकिल क्लास में पार्टिसिपेट किया, जिसमें वह बास्किन के साथ एन्जॉय करते हुए नज़र आ रहे थे. इस दौरान जस्टिन ने ग्रे स्वेटशर्ट पहन रखी थी. स्वेटर हुडी के साथ जस्टिन ने नेवी ब्लू बेसबॉल कैप भी कैरी की हुई थी. इस इवेंट के दौरान वह गहरे लाल रंग की बास्केटबॉल शॉर्ट्स में दिखे.
वहीं जस्टिन की गर्लफ्रेंड बास्किन चैंपियन की बात की जाए तो उन्होंने पाम प्रिंट की लेगिंग्स और पिंक स्लिपर्स पहन रखी थी. जस्टिन बीबर पॉप की दुनिया के ऐसे पहले सबसे छोटे सिंगर हैं, जिन्हे ग्रैमी अवॉर्ड का सम्मान प्राप्त हो चूका है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जस्टिन का करियर उस समय शुरू जब उनकी माँ ने उनकी एक वीडियो को यूट्यूब पर वायरल कर दिया था. उस वीडियो को देखकर ही सब जस्टिन के फैन हो गए थे.