नए आईटी कानूनों (New IT Rules) को लेकर माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twiiter) को दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) को झटका लगा है और अदालत ने सोशल नेटवर्किंग कंपनी को फटकार लगाई है. इस दौरान ट्विटर ने माना कि उसने अब तक नए आईटी नियम का पूरी तरह पालन नहीं किया है.
ट्विटर कर रहा कानून की अवहेलना: दिल्ली हाई कोर्ट
दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने सुनवाई के दौरान नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि नए आईटी नियमों (New IT Rules) के तहत शिकायत निवारण अधिकारी (Grievance Redressal Officer) की नियुक्ति नहीं कर ट्विटर कानून की अवहेलना कर रहा है.
‘ग्रीवांस अधिकारी की नियुक्ति में कितना समय लगेगा?’
सुनवाई के दौरान जस्टिस रेखा पल्ली ने ट्विटर (Twitter) को फटकार लगाते हुए कहा कि ग्रीवांस अधिकारी की नियुक्ति में कितना समय लगेगा? अगर ट्विटर को लगता है कि वो अपनी मर्जी से जितना समय लेना चाहता है ले सकता है तो हम ऐसा होने नही देंगे.
आप अपनी मर्जी से नहीं ले सकते समय: दिल्ली हाई कोर्ट
जस्टिस रेखा पल्ली ने ट्विटर (Twitter) से पूछा कि अगर 21 जून को ग्रीवांस अधिकारी (Grievance Officer) ने इस्तीफा दे दिया तो दूसरे अधिकारी की नियुक्ति क्यों नहीं की? ट्विटर को दूसरे अधिकारी की नियुक्ति करनी चाहिए थी. कोर्ट ने ट्विटर के वकील से कहा- आप ट्विटर से पूछकर बताएं ग्रीवांस अधिकारी नियुक्त करने में कितना समय लगेगा.