नई दिल्ली। नई दिल्ली-चंडीगढ़ तेजस एक्सप्रेस, आनंद विहार-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस और हावड़ा-एर्नाकुलम अंत्योदय एक्सप्रेस सहित 30 नई ट्रेनें रेलवे के नए टाइम टेबल में शामिल की गई हैं।
एक अक्टूबर से लागू होने वाले इस टाइम टेबल में दस हमसफर, सात अंत्योदय और तीन-तीन उदय व तेजस एक्सप्रेस के गंतव्य स्टेशनों, ठहराव, और नियत समय की जानकारी उपलब्ध होगी।
नई प्रस्तावित ट्रेनों के रूटों और ठहरावों को सुनिश्चित करने के कारण रेलवे का यह नया टाइम टेबल एक महीने देरी से जारी हो रहा है।
इन नई सेवाओं के अतिरिक्त, 37 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की बढ़ाई गई स्पीड के कारण उनके ठहराव या समय में जो प्रभाव पड़ा है, वह भी टाइम टेबल में दर्शाया गया है।
रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को कहा, “हमने टाइम टेबल को यात्रियों के लिए सुविधाजनक बनाने की कोशिश की है।”