देश की राजधानी दिल्ली में ठंड और सर्द हवाओं के साथ प्रदूषण का कहर भी जारी है। बीते रविवार को लगातार तीसरे दिन एनसीआर में दिल्ली की हवा सबसे अधिक प्रदूषित रही। वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, एक जनवरी 2024 की सुबह वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में है।
रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, आज वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में है। वहीं हल्की धुंध के साथ आसमान में बादल छाए हुए हैं। रविवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 382 दर्ज किया गया।
21 इलाकों की हवा खराब
इसमें शनिवार के मुकाबले 18 सूचकांक की गिरावट दर्ज की गई। 14 इलाकों की हवा गंभीर श्रेणी में रही। 21 इलाकों में हवा बेहद खराब व एक इलाके में खराब श्रेणी में रही। दिल्ली की हवा समग्र रूप से बेहद खराब श्रेणी में बनी रही। कमोबेश बुधवार तक यही स्थिति बनी रहेगी।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, दिल्ली में रविवार को 14 इलाकों में हवा गंभीर श्रेणी में रही। मुंडका में सर्वाधिक वायु सूचकांक दर्ज किया गया। यहां एक्यूआई 424 रहा। पंजाबी बाग व नेहरू नगर में 422, आरके पुरम में 421, श्री अरबिंदो मार्ग में 418, सीरीफोर्ट में 414 व पटपड़गंज में 410 एक्यूआई दर्ज किया गया, यह गंभीर श्रेणी है।
एनसीआर में फरीदाबाद सबसे कम प्रदूषित
सीपीसीबी के अनुसार, एनसीआर में फरीदाबाद का सबसे कम वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज किया गया। यहां एक्यूआई 285 रहा, जोकि खराब श्रेणी है। नोएडा में 346, ग्रेटर नोएडा में 323, गाजियाबाद में 294 व गुरुग्राम में 292 एक्यूआई दर्ज किया गया।