बॉबी देओल की गाड़ी धीरे-धीरे फिर पटरी पर आने लगी है। लंबे समय तक काम ना मिलने के बाद अब बॉबी देओल के लिए किस्मत के दरवाजे खुल गए हैं। बॉबी की 4 साल बाद ‘पोस्टर ब्वॉयज’ रिलीज हुई थी।
जीरो में शाहरुख का ‘निकर अवतार’, साल के अंत में रिलीज होगी फिल्म….
इस फिल्म में बॉबी ने अपने भाई सनी देओल और श्रेयस तलपड़े के साथ काम किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। लेकिन बॉबी की बॉलीवुड में दोबारा एंट्री तो हो ही गई।
इसी फिल्म के बाद बॉबी देओल को एक बड़े बजट की फिल्म ऑफर हुई। सलमान खान ने बॉबी को अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रेस 3’ में साइन किया। इतनी बड़ी फिल्म मिलने के बाद तो बॉबी की किस्मत ही चमक गई।
आने वाले समय में बॉबी की दो जबरदस्त फिल्में आने वाली हैं। ‘रेस 3’ के अलावा बॉबी फिर से ‘यमला पगला दीवाना 3’ में नजर आ सकते हैं। इस फिल्म में बॉबी देओल अपने पापा धर्मेंद्र और बड़े भाई सनी देओल के साथ लोगों को गुदगुदाने की कोशिश करेंगे।
इन फिल्मों की 2 सिरीज पहले ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी हैं। जिनमें से पहली ‘यमला पगला दीवाना’ बड़ी हिट साबित हुई थी। इसके अलावा ‘रेस’ की दोनों सिरीज जबरदस्त हिट हुई थीं।
उम्मीद की जा रही है कि बॉबी देओल की आने वाली ये दोनों फिल्में भी ब्लॉकबस्टर बनेंगी। इससे वो बॉलीवुड के भी सोल्जर बन जाएंगे। इन बड़े बजट की फिल्मों के लिए बॉबी को अच्छी फीस भी दी गई है।