देश में नक्सली हमले एक बड़ी समस्या बन गई है. ये नक्सली अपने ही देश के सिपाहियों को निशाना बना रहे है. छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले के कुछ देर बाद झारखंड में भी नक्सली हमला हुआ. यह घटना लातेहार के बुढ़ा पहाड़ इलाके की है. बुढ़ा पहाड़ इलाके में चल रहे ऑपरेशन के दौरान सोमवार शाम नक्सलियों ने हमला कर दिया इस हमले में सुरक्षाबलों के तीन जवान घायल हो गए.
झारखंड जगुआर के घायल जवान मनोज पासवान को हेलीकॉप्टर से रांची लाया गया. रांची मेडिका अस्पताल में भर्ती जवान की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है. सभी घायल जवानों का इमरजेंसी वार्ड में इलाज किया जा रहा है. लातेहार में नक्सली विस्फोट में झारखंड जगुआर के तीन और बाइक से गिरने से एक जवान घायल हुए हैं.
जवानों से मेडिका अस्पताल में मिलने के बाद डीजीपी डीके पांडेय ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा. माइन ब्लास्ट में घायल जवानों में मनोज पासवान के अलावा सतीश कुमार, योगेश राणा और सुशील चेरी शामिल हैं.