नजर सीरियल की एक्ट्रेस पिया उर्फ नियति फतनानी ने अपना आखिरी टिकटॉक विडियो बनाया और फिर टिकटॉक अकाउंट को डिलीट कर दिया. दरअसल, उन्होंने चाइना एप डिलीट कैंपेन को सपोर्ट करते हुए किया है.
नियति ने डिलीट किया टिकटॉक अकाउंट
नियति ने कहा कि वो चाइना के एप यूज नहीं करती थी, सिवाय टिकटॉक के अलावा. उन्होंने कहा कि मैंने टिकटॉक इसलिए छोड़ा क्योंकि मैं नहीं चाहती कि बाहर के एप से हमारे देश की अर्थव्यवस्था बिगड़े और बॉर्डर पर जो कुछ चल रहा है उसे देखते हुए मैंने ये एप डिलीट कर दिया है. नियति कहती हैं कि यह एक पॉपुलर मीडियम है और इसका इस्तेमाल आगे भविष्य में प्रमोशनल एक्टिविटी के लिए किया जा सकता है. वे फिर कभी में इस एप का इस्तेमाल नहीं करेंगी.
टिकटॉक पर अंतिम वीडियो दिखने के कारण फैन्स उन्हें काफी मिस कर रहे हैं. इस बारे में बात करते हुए नियति कहती हैं- हां, मेरे बहुत सारे टिकटॉक फैन्स थे. अब मैं इतने सारे लोगों को एक साथ इस प्लेटफॉर्म को छोड़ने के लिए तो नहीं कह सकती.
नियति फतनानी ‘वोकलफॉर लोकल’ कैंपेन को सपोर्ट करते हुए कहती हैं कि मुझे हमेशा से ही इस कैंपेन पर भरोसा है. मोदी जी ने हमें इसे सपोर्ट करने के लिए कहा है. तो अब मैं भारतीय चीजों को खरीदने का प्रयास करूंगी.कुछ ही दिन पहले भाभीजी घर पर है की ऐक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने भी चाइना एप का बहिष्कार किया था. वे भी मोदी जी के कैंपेन वोकल फॉर लोकल को सपोर्ट कर रही हैं.