मुंबई (18 मई): अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, स्मिता पाटिल, परवीन बॉबी और वहीदा रहमान अभिनीत फिल्म ‘नमक हलाल’ 35 साल पूरे होने पर 21 मई को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। 1982 में रिलीज़ हुई इस फिल्म के निर्माता इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग करने वाले हैं, और इसके लिए वीकेएएओ (थिएटर ऑन डिमांड सर्विस) और शेमारू एंटरटेनमेंट ने हाथ मिलाया है। इस फिल्म की लीड हीरोइन परवीन बॉबी और स्मिता पाटिल दोनों ही अब इस दुनिया में नहीं हैं।