पीएम नरेंद्र मोदी के नोटबंदी पर मांगी गई राय को लेकर लोगों ने जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है। एप्पल और गूगल ऐप स्टोर में नरेंद्र मोदी ऐप सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला ऐप बन गया है। एप्पल स्टोर के फ्री ऐप्स में नरेंद्र मोदी ऐप को सबसे ज्यादा डाउनलोड भी किया गया।
वाट्सऐप पर आ रहा है ये खतरनाक वायरस, भूलकर भी न करें क्लिक
22 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए लोगों से नोटबंदी पर राय मांगी थी। पीएम ने लिखा था, ‘करेंसी नोट पर लिए गए फैसले पर मैं सीधे आपकी राय जानना चाहता हूं। NM App में इस सर्वे में हिस्सा लीजिए।’
सर्वे में हिस्सा लेने के लिए लोगों में काफी उत्साह दिखा। एप्पल स्टोर में नरेंद्र मोदी लिखते ही टॉप 10 नतीजे नरेंद्र मोदी के नाम पर आ रहे हैं। एप्पल स्टोर में यह ऐप सबसे ज्यादा सर्च और डाउनलोड किया जाने वाला ऐप बन गया है।
गूगल प्ले स्टोर में भी टॉप 12 नतीजों में 11 प्रधानमंत्री के नाम पर हैं। डाउनलोड के मामले में भी यह ऐप 18वें नंबर पर है।
नरेंद्र मोदी ऐप एंड्रॉयड, विंडोज और आईओएस के लिये बनाया गया है और सर्वे में हिस्सा लेने के लिए लोग इन स्टोर्स से ऐप डाउनलोड कर सकते है।