गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने कबूले नाम
गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने कई ऐसे नाम लिए हैं, जिनके पास जेल के अंदर मोबाइल है। जग्गू की बर्थ डे पार्टी की वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो उसके कई गैंगस्टर साथियों के हाथों में स्मार्ट फोन दिखे थे। जग्गू भगवानपुरिया ने अब तक दस मोबाइल के बारे में जानकारी दी है। जिसकी बरामदगी के लिए छापेमारी हो सकती है।
12 मिनट में जग्गू के पास पहुंच गई थी विपन की हत्या की जानकारी
12 मिनट में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के पास जेल में हिंदू नेता विपन शर्मा की हत्या की जानकारी पहुंच गई थी। जग्गू ने पूछताछ में इस बात का उल्लेख किया है। इसके साथ ही जग्गू ने कुछ ऐसे पुलिस अधिकारियों के नाम लिए हैं, जो उसे किसी भी बड़ी वारदात या छापामारी को लेकर हरेक सूचना जेल तक पहुंचाते थे।
गैंगस्टर सारज मिंटू को लेकर पुलिस व एटीएस में ठनी
गैंगस्टर सारज मिंटू की गिरफ्तारी को लेकर अमृतसर पुलिस व एटीएस (एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड) में ठन गई है। गैंगस्टर सारज मिंटू की फोटो पर पांच लाख का इनाम रखने के बाद भी अमृतसर पुलिस कमिश्नर एसएस श्रीवास्तव से लेकर डीजीपी सुरेश अरोड़ा मौन हैं। जबकि एटीएस के आईजी कुंवर विजय प्रताप सिंह ने खुलासा कर दिया कि यह वारदात आतंकी घटना नहीं बल्कि पैसों के लेन-देन को लेकर गैंगस्टरों ने अंजाम दिया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि हत्या के समय सारज सिंह की लोकेशन वहीं पर थी। इसी बात को लेकर अमृतसर पुलिस व एटीएस में ठन गई है।
जल्द गिरफ्तार होंगे हत्यारे : कमिश्नर
पुलिस कमिश्नर एसएस श्रीवास्तव कहते हैं कि जल्द ही हत्यारे गिरफ्तार होंगे। उन्होंने सारज सिंह मिंटू की गिरफ्तारी पर गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि पुलिस जांच कर रही है, जल्द ही नतीजे मीडिया के सामने होंगे।