नवरात्रि का पर्व बहुत ही अनोखा माना जाता है। इस पर्व के दौरान कई लोग उपवास रखते हैं तो कई लोग माता के पूजन में अपना समय व्यतीत करते हैं। वैसे इस बार चैत्र नवरात्रि 13 अप्रैल से शुरू हो रही है और 21 अप्रैल को समाप्त। ऐसे में हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है इस बात से तो आप सभी वाकिफ ही होंगे। नवरात्र के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि-विधान से पूजी की जाती है। वहीं इस दौरान कई लोग व्रत रखते हैं और इन नौ दिन के दौरान व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं को कुछ नियमों का पालन करना होता है। अब आज हम आपको उन नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं।
1. कहा जाता है नवरात्रि के दौरान व्रत रखने वाले व्यक्ति को लहसुन, प्याज और मांस- मच्छली का सेवन नहीं करना चाहिए। वहीं अगर आपने घर में कलश स्थापना, अखंड ज्योति जला रखी है ध्यान रखे कि अपना घर खाली न छोड़ें।
2. कहा जाता है व्रत रखने वालों को नवरात्रि के दौरान दाढ़ी-मूंछ, बालों और नाखूनों को नहीं कटवाना चाहिए।
3. कहते हैं नवरात्रि के दौरान काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए।
4. कहा जाता है व्रत रखने वाले लोगों को चप्पल, जूते और बेल्ट नहीं पहनना चाहिए।
5. कहते हैं नवरात्र में ब्रह्माचार्य का पालन करना चाहिए।
6. विष्णु पुराण के अनुसार, व्रत रखने वालों को नवरात्रि के दौरान दिन में नहीं सोना चाहिए।
7. कहा जाता है नवरात्रि में उपवास करने वालों को फलहारी खाना चाहिए।
8. व्रती को दुर्गा चालीसा या दुर्गा सप्तशती का पाठ करना चाहिए।