रक्तचाप
शोधकर्ता लंबे समय तक शोध करने के बाद इस नतीजे पर पहुंचे कि मौली के धागे को कलाई पर बांधते ही हाथों की नसें निंयत्रित होती हैं। जिसकी वजह से रक्तचाप जैसी समस्या भी नियत्रंण में रहती है।
मधुमेह
पुरुषों और अविवाहित लड़कियों के दाएं हाथ में और विवाहित महिलाओं के बाएं हाथ में मौली या कलावा बांधा जाता है। पर क्या आप जानते हैं हाथों पर कलावा बांधने से मधुमेह जैसे रोग भी नियत्रंण में रहते हैं।
हार्ट अटैक
कलावा हमारी सेहत के लिए कितना फायदेमंद है ये इस बात से भी जाना जा सकता है कि यह हमें लकवा और हार्ट अटैक जैसे रोग होने से भी बचा सकता है।
वास्तु दोष खत्म
धर्म की दृष्टि से भी माने तो अगर आप हाथ में मौली का धागा बांधते हैं तो आप किसी भी तरह की मुसीबत में पड़ने से बच जाते हैं। इसके अलावा अलमारी या तिजोरी में कलावा बांधने से आपके घर पर कभी धन की कमी नहीं होती और व्यक्ति हमेशा खुश रहता है। इसका सीधा मतलब यह है कि यह घर के सभी वास्तु दोष भी खत्म कर देता है।