नवरात्रि किसे व्रत नहीं रखना चाहिए, जान लें
#tosnews माता के 9 दिन के नवरात्रि शुरू होने वाले हैं ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी होता है कि किन्हें यह व्रत धारण करना चाहिए और किन्हें नहीं। हिंदू धर्म में नवरात्रि के त्यौहार को बहुत ही विशेष महत्व दिया गया है। इस बार नवरात्रि 13 अप्रैल से शुरू होने वाले हैं जिस का समापन 21 अप्रैल को होगा। माता की विधिवत पूजा अर्चना करने से मनोवांछित फल मिलता है। #tosnews
तो चलिए जानते हैं किसको व्रत रखना चाहिए नवरात्रि में और किसे नहीं- #tosnews
#tosnews गर्भवती स्त्री को अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए 9 दिन के नवरात्र व्रत को धारण नहीं करना चाहिए। गर्भावस्था के दौरान बहुत सारी सावधानियां रखनी होती हैं। #tosnews
#tosnews अगर कोई व्यक्ति बीमारी से पीड़ित है तो उसे यह व्रत धारण नहीं करना चाहिए क्योंकि उसका शरीर पहले से ही कमजोर हो चुका होता है। ऐसे में व्रत धारण करने पर शरीर में और भी कई रोग आ सकते हैं क्योंकि उस समय शरीर में ऊर्जा नहीं होती है। #tosnews
मधुमेह के मरीजों को व्रत रखने से हमेशा बचना चाहिए। मुख्य रूप से नवरात्र के समय। अगर आपने व्रत धारण किया है तो एक डाइट चार्ट बनवा लें जिसमें डायबिटीज को ध्यान में रखते हुए नवरात्र के व्रत को आप धारण कर लें जिसमें कम शुगर वाला भोजन शाल्ट युक्त फलाहार का प्रयोग कर सकते हैं। व्रत के दौरान आलू मीठे फल और भी मिष्ठान से बचना चाहिए।
#tosnews वहीं अगर किसी व्यक्ति की सर्जरी हुई हो तो उसे व्रत धारण नहीं करना चाहिए क्योंकि उसकी पहले से ही बहुत सारी दवाइयां चल रही होती है। अगर उसने व्रत धारण कर लिया तो दवाइयों के बीच में ब्रेक आएगा जिससे वह इलाज का क्रम टूट जाएगा।अगर आपने व्रत धारण किया है तो पहले अपने चिकित्सक से सलाह जरूर लें साथ ही दवाइयां खाना बंद ना करें। #tosnews
यह भी जानना जरूरी है कि किस व्यक्ति को व्रत धारण करना चाहिए –
#tosnews अगर आपका शरीर जूस तंदुरुस्त हो तो आप पर धारण कर सकते हैं। आप व्रत के दौरान ऐसी चीजों का प्रयोग करें जिससे आपका शरीर एनर्जेटिक रहे। कोई भी बीमारी आपके शरीर को छू ना पाए। मैथ का मतलब भूखा रहना नहीं होता व्रत का मतलब एक संकल्प होता है जिसे आप धारण करते हो। बात को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए। माता के नो दिन नवरात्रि में आप विशेष तौर पर से ध्यान रखें। #tosnews