रिपोर्ट के मुताबिक ’23 साल का यह खिलाड़ी इंग्लैंड लायंस के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। मौजूदा एशेज सीरीज में लायंस के खिलाड़ियों को सीनियर टीम में शामिल किए जाने की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलियाई खेल वेबसाइट के मुताबिक, इंग्लैंड के टीम प्रबंधन ने डकेट के खिलाफ अनुशासनात्मक जांच करने की बात कही है। डकेट क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले दो दिवसीय मैच में इंग्लैंड की ओर से पारी की शुरुआत करने वाले थे।
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है कि जब इंग्लैंड का कोई खिलाड़ी इस तरह की हरकत में शामिल पाया गया हो। इससे पहले इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पर भी इस तरह के आरोप लग चुके हैं। उन पर भी शराब पीकर एक बार के बाहर कुछ लोगों के साथ मारपीट करने का आरोप है, जिसके बाद स्टोक्स को एशेज के लिए इंग्लैंड की टीम से बाहर कर दिया गया था। हालांकि,अब एशेज के बाद होने वाली वन-डे सीरीज के लिए स्टोक्स को इंग्लिश टीम में शामिल कर लिया गया है।