लॉयन न्यूज। रियलिटी टीवी स्टार क्लो फेरी के साथ एक ऐसी घटना हो गई, जिसके चलते उन्हें शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा। दरअसल, क्लो नहाने के बाद एक छोटे से टॉवेल में ही घर के बाहर निकल आई थीं। इसी दौरान उनका टॉवेल सरक गया और वे सामान छोड़कर घर के अंदर दौड़ पड़ीं।
इन दोनों ने बंद कमरे में किया ऐसा गंदा काम, की पूरे होटल को ही करना पड़ा सील…देखें विडियो
बता दें कि 22 साल की क्लो ने शॉवर लेने के बाद टॉवल लपेट रखा था। इसी दौरान उन्हें कार में रखे एक कार्डबोर्ड बॉक्स से कुछ सामान लाना था। क्लो टॉवल में ही बाहर चली गईं।
बियर पीने वाली लड़कियों की खूबियां जानकर आप भी चौंक जाएंगे…
जब वो कार से सामान उठा रही थीं तो इसी दौरान बॉक्स फिसलने से वो अनबैलेंस हो गईं और उनका टॉवल नीचे खिसक गया।
फेरी टॉवेल में घर के बाहर खड़ी कार से कुछ सामान निकालने आई थीं। जब वे कार से एक बॉक्स निकालकर वापस जाने के लिए मुड़ीं, तभी बॉक्स खुल गया और पूरा सामान नीचे गिर गया।
फेरी सामान बचाने के चक्कर में अनबैलेंस हो गईं और इसी दौरान उनका टॉवल सरक गया। पहले तो फेरी ने इधर-उधर देखा और फिर तुरंत सामान बाहर छोड़कर घर की तरफ दौड़ पड़ीं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features