नोटबंदी से बढ़ रही लोगों की परेशानी फिर भी लोग दे रहे हैं PM मोदी का साथ
मोदी ने जनता को सम्बोधित करते हुए रैली में न पहुंच पाने के लिए माफी मांगी। उन्होंने कहा कि मैं मौसम खराब होने के कारण आपके पास नहीं पहुंच पाया, लेकिन अब मैं मोबाइल से आपके पास पहुंच गया।
मोदी ने कहा कि इस समय हम काले धन के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। इस समय काले धन रखने वाले बहुत सारे लोग पकड़े जा रहे हैं। उन पर आगे भी शिकंजा कसेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी में खराब कानून व्यवस्था का मसला उठाया और कहा कि भाजपा यूपी की जनता के सपनों को पूरा करेगी।
मोदी ने कहा कि बहराइच से मेरा आत्मीय लगाव है। मुझे पूरा विश्वास है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ हम ये लड़ाई जरूर जीतेंगे और यूपी व देश को आगे ले जाएंगे।
मोदी ने जनता से मोबाइल को अपना बैंक बनाने की अपील की और मोबाइल से उन्हे सुनने के लिए जनता को धन्यवाद दिया।
बड़ी खबर: राजनीति में इंट्री करेंगी जयललिता की भतीजी शशिकला
मोदी बहराइच के पहले गाजीपुर, आगरा, कुशीनगर, मुरादाबाद में परिवर्तन रैलियों को संबोधित कर चुके हैं। यूपी में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए व नोटबंदी से परेशान जनता को संतुष्ट करने के लिए लोगों की इस रैली पर खास नजर थी, लेकिन अब पीएम मोदी अमौसी एयरपोर्ट की तरफ लौट रहे हैं।