नहीं झुक रहा पुष्पाराज! 7वें हफ्ते नई फिल्मों पर पड़ा भारी, कमाई में निकाली दी हेकड़ी

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ पिछले 47 दिनों से थिएटर्स में भौकाल मचा रही है। फिल्म ने कमाई के सभी जादुई आंकड़े को पार कर दिखाया है।

मूवी का दबदबा बॉक्स ऑफिस पर इतना दिखा कि कई नई फिल्में भी कमाई के मामले में ज्यादा दिन टिक नहीं पाईं। कई सारे बड़े रिकॉर्ड तोड़ने के बाद आखिरी दिनों में इसकी रफ्तार हल्की कमजोर तो हुई मगर फिर भी इसने कई हालिया रिलीज के कलेक्शन को पार कर दिखाया है।

रिलीज के साथ ही मचाई थी तबाही

सुकुमार निर्देशित ये फिल्म साल 2021 में आई फिल्म ‘पुष्पा’ का सीक्वल है। फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट भी देखने को मिल रही थी। सीक्वल के लिहाज से लोग ये जानने के लिए उत्सुक थे कि अगले पार्ट में क्या होने वाला है और इसी उत्सुकता ने इसके बिजनसे को दुगना, तिगुना कर दिया है। फिल्म अपने सातवें हफ्ते में भी वही कमाल दिखा रही है जो अब तक दिखाती आई है।

‘पुष्पा 2’ ने 47वें दिन भी किया इतना कारोबार

इस फिल्म ने अपने सातवें सोमवार को ‘बाहुबली 2’ के सातवें वीक की तुलना में काफी अच्छा कलेक्शन किया है। 47वें दिन फिल्म का सातवां सोमवार था और फिल्म ने ठीक-ठाक रुपए अपने खाते में जोड़ लिए हैं। हालांकि, ये इस हफ्ते का चौथा दिन है जब इसने 65 लाख कमाए हैं।

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 7वें हफ्ते के तीसरे दिन तक फिल्म ने 1 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं इन आंकड़ों के बाद कुल मिलाकर इस फिल्म ने अब करीब 1228.90 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन कर लिया है।

पुष्पा 2 के बारे में…

‘पुष्पा 2’ अल्लू अर्जुन की दूसरी पैन इंडिया फिल्म है। पुष्पा 2 में पुष्पा का एक बड़े एम्पायर खड़े होने की कहानी को दिखाया गया है। पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना, फहद फासिल, सुनील, राव रमेश और जगपति बाबू जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। इन सभी की फिल्म में एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com