एक 75 वर्षीय अमेरिकी व्यक्ति ने उस समय शांतिपूर्वक मौत की सांस ली जब उसकी पूर्व पत्नी ने उसे बताया कि ट्रंप अब राष्ट्रपति नहीं रहे।खबरों के शौकीन माइकल गारलैंड इलियॉट रोज तब तक ट्रंप से अपनी असहमति जताते थे जब तक उनका स्वास्थ्य बुरी तरह खराब नहीं हो गया।
दि ओरेगोनियन में छपे उनके शोक संदेश में लिखा गया कि 6 अप्रैल को तब उनकी शांतिपूर्वक मृत्यु हुई जब उनकी पूर्व पत्नी और सबसे करीबी दोस्त टेरेसा इलियॉट ने उन्हें बताया कि डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति पद से हटा दिया गया है।
68 वर्षीय टेरेसा ने उन्हें अपने घर से फोन करके यह जानकारी दी। मीडिया के अनुसार, टेरेसा ने कहा कि मुझे पता था कि यह बिल्कुल अंतिम क्षण है इससे उन्हें आराम मिल सकता है और बिल्कुल ऐसा ही हुआ। वह झूठ सुनने के बाद उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली।