नाइजीरिया में बोको हराम के आतंकियों ने लड़कियों के बोर्डिंग स्कूल पर हमला कर दिया। यह हमला योबे राज्य के उत्तरपूर्व में हुआ। हालांकि स्कूल के बच्चों और टीचरों ने अपनी समझदारी से सबकी जान बचा ली और वहां से भाग निकले।
लोकल अधिकारी ने बताया कि स्थानीय समय के मुताबिक यह हमला शाम 6 बजे हुआ। आतंकियों का काफिला ट्रकों पर सवार होकर आया था। आतंकी जैसे ही वहां घुसे उन्होंने गोलीबारी और बम विस्फोट करना शुरू कर दिया।
जिसके बाद स्कूल की लड़कियों ने टीचरों के साथ मिलकर अपनी जान बचायी और वहां से भाग निकलीं। जब आतंकियों के मंसूबे पूरे नहीं हुए तो उन्होंने स्कूल में लूटपाट की। मिली जानकारी के मुताबिक कोई शख्स हताहत नहीं हुआ है। आपको बता दें कि 2014 में बोको हराम ने चिबोक शहर में 200 से ज्यादा स्कूली छात्राओँ का अपहरण कर लिया था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features