नाइजीरिया में बोर्नो के एक बाजार में हुए आत्मघाती हमले में 22 लोगों की मौत हो गई. वहीं, करीब 72 लोग घायल हैं जिनमें 22 की हालत गंभीर बताई जा रही है. अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक मरने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है.
यह हमला शुक्रवार की शाम साढ़े 8 बजे नाइजीरिया में बोर्नो राज्य के कोनडुगा स्थित मछली बाजार में हुआ, जहां तीन आत्मघाती हमलावरों ने भीड़-भाड़ वाले बाजार में खुद को उड़ा लिया.
आतंकवादियों के खिलाफ नाइजीरिया की सेना की सहायता करने वाले नागरिक संयुक्त कार्यबल के सदस्य बाबाकूरा कोलो और मूसा अरी ने बताया कि आत्मघाती हमलावर पुरूष थे.
कोलो ने बताया, ‘दो बम हमलावरों ने ताशान किफी मछली बाजार में हमला किया. इसमें 22 लोग मारे गए और कम से कम 72 लोग घायल हो गए. इसके चार मिनट बाद ही तीसरे हमलावर ने भी वहां हमला कर दिया.’
अरी ने बताया कि मृतकों में एक सैनिक समेत 22 लोग शामिल हैं. ताशान किफी एक औपचाारिक बाजार है जहां खाने पीने की दुकानें और अन्य दुकानें हैं.
उन्होंने बताया कि 72 घायलों में से 22 की हालत नाजुक बनी हुई है. उन्होंने कहा कि यह पूछने का कोई प्रश्न ही नहीं कि ये हमले किसने किया क्योंकि बोको हराम ने कोनडुगा को कई बार निशाना बनाया है. फिलहाल बोर्नो राज्य की पुलिस और सेना ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features