बीती रात नाका बिजली उपकेंद्र पर तोड़फोड़ की गई। इसका आरोप उसरू निवासी एक युवक पर लगा है। उपकेंद्र के अवर अभियंता नरेश जायसवाल ने आरोप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। अवर अभियंता के मुताबिक आरोपी युवक नशे की हालत में बीती उपकेंद्र पर पहुंचा और जबरन फीडरों को बंद दिया।
उपकेंद्र पर मौजूद कर्मियों ने जब इसका विरोध किया तो युवक कर्मियों से भी मारपीट करने लगा। साथ ही उपकेंद्र में लगे मीटरों में तोड़-फोड़ की और फायर सिलेंडर व फर्नीचर आदि को भी नुकसान पहुंचाया। आरोप है कि युवक उपकेंद्र पर रखा टूल बैग भी उठा ले गया। साथ ही कर्मियों को धमकी भी दी। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस भी पहुंची, लेकिन अभी तक न तो किसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और न ही गिरफ्तारी हुई है। अवर अभियंता ने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है।