फेमस निर्मता एकता कपूर का सुपरनैचुरल सीरियल ‘नागिन 5’ के ऑन एयर होने में अब सिर्फ एक दिन का वक्त बचा हुआ है. ऐसे में ‘नागिन 5’ के फैंस इस सीरियल के टेलीविजन पर दस्तक देने का बड़ी ही बैसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही हाल शो ‘नागिन 5’ की अहम रोल निभा रही हिना खान का भी है, जो कि अपने नए सीरियल को लेकर बेहद उत्साहित हैं. हाल ही में दिए एक साक्षात्कार में एक्ट्रेस हिना ने ‘नागिन 5’ के बारे में खुलकर बात की है और बताया है कि इस सीरियल में कार्य करके उनके कैसा लग रहा है.
इस पर एक्ट्रेस हिना ने बोला कि, ‘नागिन 5’ में कार्य करते हुए मुझे ऐसा लग रहा है जैसे कि मैं एक बच्ची हूं. ये सीरियल बाकी टेलीविज़न शो जैसा बिल्कुल नहीं है. मुझे टेलीविज़न दुनिया में कार्य करते हुए 11 वर्ष हो गए है लेकिन इस सीरियल के सेट पर मुझे हर रोज नया सीखने को मिल रह हैं. इस सीरियल में कई बार टैक्निकल कार्य भी करना पड़ता है. ‘
बता दें कि एक्ट्रेस हिना खान इस बारें में आगे बोलती है कि, ‘मुझे ज्यादातर ग्रीन कारपेट पर शूटिंग करनी होती है. सब कुछ दिमाग में सोचना होता है. आपके आगे पीछे किसी प्रकार का कोई बैकग्राउंड नहीं होता है. हालांकि, मैं खुश हूं कि ‘नागिन 5’ में कार्य करने का अवसर मुझे मिला है. वहीं हिना खान के सह स्टार मोहित मल्होत्रा भी ‘नागिन 5’ का भाग बनकर फूले नहीं समां रहे हैं. ‘